Manendragarh: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी. राहुल वेंकट के निर्देशन एवं परियोजना निदेशक श्री नितेश उपाध्याय के कुशल मार्गदर्शन में जिले भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न माध्यमों से मतदाताओं का जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कार्यालय परियोजना क्रियान्वयन इकाई, छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण मनेंद्रगढ़ द्वारा ग्राम चंवारीडांड में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे सभी ग्राम वासियों से 07 मई 2024 को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील किया गया।