R.N. dhruw/Raipur Chhattisgarh: हाईकोर्ट के फैसले के परिपेक्ष में पदोन्नति में आरक्षण की बहाली हेतु केडर वाइज डाटा एवं नियम बनाने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी से शीघ्र मिलने जाएंगे ।
इस हेतु अजाक्स सहित विभिन्न संगठनों के साथ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ की ओर से प्रतिनिधि मंडल में निम्न अनुसार पदाधिकारीगण सम्मिलित होंगे।
01. श्री आर एन ध्रुव प्रांताध्यक्ष, 02. श्री कमलेश ध्रुव प्रांतीय उपाध्यक्ष, 03. श्री एस एस कोमरे प्रांतीय उपाध्यक्ष, 04. श्री शिव कुमार कंवर प्रांतीय उपाध्यक्ष, 05. श्री मोहनलाल कोमरे प्रांतीय महासचिव, 06. श्री एन आर चंद्रवंशी प्रांतीय कोषाध्यक्ष, 07. श्री एम आर ध्रुव प्रांतीय विधिक सलाहकार होंगे सम्मिलित होंगे ।