तानेश्वर कुंजाम गरियाबंद: कुंजाम परिवार 17 अप्रैल 2024 को दो पीढ़ी के बाद डूमा जात्रा माटी घर मैनपुर कला में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया । इसमें कुंजाम परिवार व्दारा मैनपुर कला में अपने झाकर, पंडा पुजारी, सिरहा के माध्यम से डूमा जात्रा का कार्यक्रम बड़े हर्ष उल्लास के साथ जात्रा पर्व मनाया गया।
कार्यक्रम में पूरे गरियाबंद जिला के अलावा धमतरी, महासमुंद जिला तक के एक कुल के कुंजाम परिवार जो अपने- अपने हिसाब से अलग – अलग गांव में निवासरत है, वह आज वर्षो बाद मैनपुर कला माटी घर में एकत्रित होकर अपने सात पीढ़ी के पेन पुरखा को अर्जी विनती कर समस्त कुंजाम परिवार एवं सगा समाज ने पूरे क्षेत्र के लिए कुशल मंगल कामना के साथ आशीर्वाद मांगा गया ।
यह जानकारी तानेश्वर कुंजाम छुरा नरतोरा के द्वारा जानकारी प्रेषित किया गया है ।