Thursday, May 8, 2025
Homeभारतग्राम कटीन पानी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़ी ही...

ग्राम कटीन पानी में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई

भुनेश्वर कोर्राम/गरियाबंद: मालेवा अंचल के ग्राम कटीन पानी, भागसेल, झारलामा ,ओडिशा, थूहा पानी, डूमरबाहरा, भवदी कामेर छत्तीसगढ़ में गांव के लोग ग्राम कटीन पानी में इक्कठे होकर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई । छत्तीसगढ़ व  ओडिशा के संयुक्त कार्यक्रम में आदिवासी युवा संगठन व्दारा संविधान जन जागरण एवं संविधान प्रचार प्रसार कर हर घर संविधान हर हांथ में संविधान के माध्यम से ग्राम कटीन पानी में 14 अप्रैल 2024 को दुनिया के सर्व शेरेस्ट्र विद्वान भारत रत्न बोधि सत्व सिंबल ऑफ नॉलेज डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी का 134 वीं जयंती मनाया गया ।

जिसमे ओडिशा और  छत्तीसगढ़ के संयुक्त आदिवासी संगठन के सभी पदाधिकारी व सदस्यगढ़ नुआपाड़ा ओडिशा गरियाबंद छत्तीसगढ़ दोनो जिले के युवा व सभी st, sc, obc और minority के सामाजिक कार्यकर्ता व समाज प्रमुख शामिल हुए थे, जिसमे आदिवासी युवा संगठन के अध्यक्ष हेमसिंह नेताम ने 5 वी 6वी अनुसूची के बारे गंभीरता से बताया साथ ही मैनपुर कला से आई अनुशुइया ओनती के द्वारा संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बारे में बताया वहीं मैनपुर नाहनबीरी से पहुंची लीना नेताम ने संविधान के गुणों को लोगो बताया व भुनेश्वर कोर्राम के द्वारा संविधान से किन किन को खतरा है बताया गया की सभी ग्रामवासी ग्राम कटीन पानी व आस पास के युवाओं में जोश उमंग देखने को मिला बिजली के गुल होने पर भी यह कार्यक्रम बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया । जिसमे आदिवासी युवा संगठन ने संविधान जागरण के लिए छत्तीसगढ़ व ओडिशा के सदस्य शामिल थे ।

इस कार्यक्रम में अजीत कुमार नेताम, मनोज कुमार मरकाम, चिंटू राम जगत, रायधर मरकाम, भगवान सिंह, लाला राम मलिक, तरुण, राधे लाल नेताम,  उदेराम नेताम व अन्य साथी उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home