Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़मतदान दल एवं माइक्रोआब्जरर्वर का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेसन

मतदान दल एवं माइक्रोआब्जरर्वर का किया गया द्वितीय रेण्डमाइजेसन

राजनांदगांव: सामान्य प्रेक्षक श्री शशि रंजन, व्यय प्रेक्षक श्री प्रवीण रंजन एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल की उपस्थित में कल एनआईसी कक्ष में मतदान दल एवं माइक्रोआब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेसन किया गया। सॉफ्टवेयर के माध्यम से रेण्डमाइजेसन किया गया गया और मतदान दल का गठन करने के साथ ही विधानसभा आबंटित किया गया। मतदान दल अंतर्गत पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी-1, मतदान अधिकारी-2, मतदान अधिकारी-3 के लिए डोंगरगढ़ विधानसभा, राजनांदगांव विधानसभा, डोंगरगांव विधानसभा एवं खुज्जी विधानसभा का आबंटन किया गया। इसी तरह माइक्रोआब्जर्वर का भी द्वितीय रेण्डमाइजेसन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर श्री इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments