Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतचीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने डीएसएससी, वेलिंगटन में 79वें स्टाफ कोर्स में...

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने डीएसएससी, वेलिंगटन में 79वें स्टाफ कोर्स में भाग ले रहे अधिकारियों को संबोधित किया

नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान ने सैन्य नेतृत्‍वकर्ताओं की युद्ध के बदलते स्वरूप के अनुरूप ढलने की आवश्यकता पर जोर दिया और सेनाओं के बीच परस्‍पर सहयोग के महत्व को रेखांकित किया। वह 05 अप्रैल 2024 को डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन में भारतीय सशस्त्र बलों के भावी नेतृत्‍वकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

अपने संबोधन में सीडीएस ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों की पृष्ठभूमि में भारतीय सेना में किए गए परिवर्तनकारी सुधारों की चर्चा की। कमांडेंट ने सीडीएस को कॉलेज में चल रही प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, जिनमें संयुक्त कौशल और सेनाओं के बीच परस्‍पर जागरूकता को बढ़ावा देने पर विशेष महत्‍व दिया गया, जिसकी पर्याप्‍त सराहना की गई।

वर्तमान में कॉलेज में 79वां स्टाफ कोर्स संचालित किया जा रहा है। इस कोर्स की अवधि 45 सप्ताह है। 476 अधिकारी वर्तमान कोर्स में विद्यार्थी होंगे जिनमें 26 मित्र देशों के 36 विद्यार्थी शामिल हैं। इस कोर्स में पहली बार आठ महिला अधिकारी भी भाग ले रही हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments