Manendragarh: छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार एवं जिले में पड़ रहे अत्यधिक गर्मी के कारण छात्रहित का ध्यान रखते हुए 02 अप्रैल 2024 से निम्नानुसार जिले के समस्त शालाओं शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाओं के संचालन हेतु समय निर्धारित किया गया है।
आपको बता दे की अब स्कूल दो पाली में संचालित होने वाली शालाएं ऐसे होंगे । प्रथम पाली सोमवार से शनिवार प्रातः 07ः30 बजे से 11ः00 बजे तक और द्वितीय पाली सोमवार से शनिवार अपरान्ह 11ः30 बजे से 04ः30 बजे तक तथा एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शनिवार प्रातः07ः30 बजे से 11ः30 तक संचालित होगी।