गरियाबंद छत्तीसगढ़: मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धवलपुर में आज बुधवार को एक दुखद घटना सामने आई है जिसमें तालाब में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद मृतकों को स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्डम के लिए ले जाया गया है।
जानकारी के मुताबिक मैनपुर से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 130 मैनपुर गरियाबंद मार्ग में बसा ग्राम धवलपुर में आज दोपहर 12 बजे के आसपास पांच छात्रों ने तालाब में नहाने गए हुए थे । इस क्रियाकलाप के दौरान दो छात्रों की गहरी तालाब में डूबने से मौत हो गई ।
मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा कर दी है। मौके पर मैनपुर थाना प्रभारी शिव शंकर हुर्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है और मृतकों के परिजनों से संपर्क कर उनकी जानकारी ली जा रही है। घटना के पीछे की अब तक कोई विवरण सामने नहीं आया है ।