मनेंद्रगढ- चिरमिरी- भरतपुर : विद्युत निरीक्षकायल के अंतर्गत संभागीय अनुज्ञापन समिति (विद्युत) रायगढ़ द्वारा तारमिस्त्री परीक्षा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष 2024 के माह-जुलाई में आयोजित की जायेगी। समस्त संबंधित जिला रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के आवेदनकर्ता परीक्षा हेतु निर्धारित आवेदन पत्र कार्यालयीन अवधि में कार्यालय कार्यपालन अभियंता (वि.सु.) एवं संभागीय निरीक्षक छ.ग. शासन रायगढ़ संभाग रायगढ़ दुर्गा चौक उत्तर चक्रधरनगर रायगढ़ से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र डाक द्वारा या सीधे इस कार्यालय में 30 अप्रैल 2024 तक जमा किया जा सकता है। निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र मान्य नहीं किये जायेंगे ।