दुर्ग भिलाई: कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्गापारा लक्ष्मी नगर वार्ड नं. 5 सुपेला भिलाई तहसील व जिला दुर्ग निवासी नीतू ठाकुर की विगत 29 जुलाई 2021 को साड़ी में आग लग जाने से जलने पर उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. नीतू ठाकुर के पुत्र वरूण ठाकुर एवं पुत्री लिशा ठाकुर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है ।