Monday, August 25, 2025
Homeभारतभारतीय सरकार के सचिव डॉ. नीरज मित्तल, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ में महत्वपूर्ण...

भारतीय सरकार के सचिव डॉ. नीरज मित्तल, अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ में महत्वपूर्ण बैठक की अगुवाई की

नई दिल्ली: भारत सरकार के दूरसंचार विभाग के सचिव डॉ. नीरज मित्तल ने 18 से 20 मार्च 2024 तक अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठकों की अगुवाई की। जिनेवा में आयोजित इस श्रृंखला में डॉ. मित्तल ने भारत के डिजिटल इनोवेशन बोर्ड का भी सह-अध्यक्ष चुनाव किया। डिजिटल इनोवेशन बोर्ड के माध्यम से भारत ने विभिन्न देशों के साथ डिजिटल विकास को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा। इस यात्रा में डॉ. मित्तल ने डॉ. कॉसमॉस ज़वाज़वा के साथ भारत में आईटीयू एरिया ऑफिस, डिजिटल इनोवेशन बोर्ड, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन लैब, एक्सेलरेशन सेंटर, ग्लोबल इनोवेशन सेंटर को बढ़ावा देने पर चर्चा की।

इसके साथ ही डॉ. मित्तल ने भारत और जापान के बीच एक द्विपक्षीय बैठक का भी आयोजन किया। इस बैठक में दोनों देशों के बीच दूरसंचार एवं आईसीटी क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई। डॉ. मित्तल ने जापानी सरकार और उद्योग प्रतिनिधियों को भारत में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए आमंत्रित किया। भारत की उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा देने के इस प्रयास में डॉ. नीरज मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान है, जिससे देश के डिजिटल विकास को गति मिलेगी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments