Sunday, August 24, 2025
Homeभारतराज्यपाल श्री हरिचंदन ने श्री शुक्ल एवं श्री चन्द्रवंशी को राज्य सूचना...

राज्यपाल श्री हरिचंदन ने श्री शुक्ल एवं श्री चन्द्रवंशी को राज्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई

Raipur Chhattisgarh: राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज यहां राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेंद्र कुमार शुक्ल एवं श्री आलोक चन्द्रवंशी को राज्य सूचना आयुक्त पद की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन ने शपथ प्रक्रिया पूर्ण कराई।

शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल के सचिव श्री यशवंत कुमार, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह, पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त श्री एम. के. राउत, श्री सरजियस मिंज, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त श्री एस. के. तिवारी, श्री ए.के. अग्रवाल, श्री मोहन पवार, श्री मनोज त्रिवेदी, श्री धनवेंद्र जायसवाल, राज्य सूचना आयोग के सचिव श्री गोपाल वर्मा सहित श्री आई.पी. मिश्रा, श्री राकेश चतुर्वेदी,  डॉ. सुरेंद्र शुक्ल, श्री एल.एन. तिवारी, श्री अंजनी कुमार शुक्ल, श्री डी.सी. पाण्डेय, श्री अनुराग दीवान एवं नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों के परिजन और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि राज्य सूचना आयुक्त श्री नरेंद्र कुमार शुक्ल सेवानिवृत आई.ए.एस. अधिकारी है, एवं कलेक्टर बालोद एवं कमिश्नर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग आदि पदों पर कार्यरत रहंे। श्री आलोक चंद्रवंशी पूर्व जोन कमिश्नर रहे हैं।  

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments