Tuesday, August 26, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरबा जिले के गेवरा खदान में भूख हड़ताल: श्रम संगठन की मांगों...

कोरबा जिले के गेवरा खदान में भूख हड़ताल: श्रम संगठन की मांगों पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले के गेवरा खदान में नियोजित विभिन्न कंपनियों में कार्यरत ड्राइवर, हेल्पर, सुपरवाइजर आदि के विभिन्न मांगों को लेकर श्रम सेवा भूविस्थापीत कामगार संगठन ने एक दिवसीय भूख हड़ताल किया है। संगठन के पदाधिकारियों की मांग है कि खदान क्षेत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों को एस ई सी एल के मानक दर एच पी सी के अनुसार भुगतान किया जाए व प्रबंधन द्वारा निजी कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाया जाए।

उक्त हड़ताल में संगठन के महासचिव सुरेंद्र कंवर, संरक्षक विजय महंत, गोविंदा सारथी, अशोक कुमार पटेल, गज्जू साहू, केशवर, राजाराम, सियाराम, अक्षय यादव, श्याम सुंदर, रुंगटा कंपनी के सभी ड्राइवर उपस्थित थे। एसईसीएल प्रबंधन से अभी तक संगठन की मांगों पर किसी प्रकार का जवाब / संवाद नहीं किया गया है। संगठन का कहना है कि यह भूख हड़ताल उनकी मांगों को लेकर है और वे इसके लिए समर्थन मांगते हैं।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments