Sunday, August 24, 2025
Homeरीति-रिवाज"गोंडी संस्कृति" को जागरूक करने के लिए एक नया कदम आदिवासियों में...

“गोंडी संस्कृति” को जागरूक करने के लिए एक नया कदम आदिवासियों में आ रही है जन जागरूकता

डाकेश्वर मरई गरियाबंद/ जिला के अंतर्गत कुरूद परिक्षेत्र में सियान प्रमुख द्वारा एक नया नियम संदेश अपनी संस्कृति अपने इतिहास को जानने और पालन करने के लिए 11 गांव में जन्म ,विवाह, मृत्यु संस्कार घर के उदघाटन गोंडी रिवाज में भुमका द्वारा गोंगो (पूजा) किया जाता हैं और आदिवासी समाज गोंडी संस्कृति रीति रिवाज को धीरे धीरे करके अपनी संस्कृति इतिहास को लेकर अब जागरूक हो रहे है, अपने आप में जन जागृति ला रहे है, अपने पुरखों की ओर लौट रहे समाज को जागरूक कर रहे है,11 गांव के साथ साथ अन्य गांव में गोंडी संस्कृति में गोंगो किया जाता हैं

जिस समाज का गुरु नहीं होता वो समाज भटक जाता है उसी तरह आज मानव जीवन मानव समुदाय में एक गुरु का होना जरूरी है। गुरु हमारे पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी, मोती रावण कंगाली जी, सुनहेरसिंह ताराम जी है और हमारे तन में मन में है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments