Jagdalpur/ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने कल शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कुम्हरावंड जिला जगदलपुर में आयोजित नवाचार मेला का शुभारंभ किया। राज्यपाल ने मेले में लगाये गये विभिन्न स्टॉलो का अवलोकन कर जानकारी ली। इस अवसर पर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल, छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं छत्तीसगढ़ रिजनल साइंस सेंटर सोसायटी के महानिदेशक श्री एस.एस. बजाज, शहीद गुंडाधूर कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. रघुनाथ नेताम सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।