Sunday, August 24, 2025
Homeकोया पुनेम् गोंडवाना महासभाआदिवासी ध्रुव गोड़ समाज नवगांव सर्कल-गुजरा(गरियाबंद) का वार्षिक महाबैठक(अधिवेशन) संपन्न हुआ

आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज नवगांव सर्कल-गुजरा(गरियाबंद) का वार्षिक महाबैठक(अधिवेशन) संपन्न हुआ

डाकेश्वर मरई, गरियाबंद, छत्तीसगढ़ : ध्रुव गोड़ समाज ने नवगांव सर्कल-गुजरा गरियाबंद में वार्षिक महाबैठक अधिवेशन का आयोजन किया। यह बैठक 2.3.2024 शनिवार को स्थानीय ग्राम गरभनतोरा गुजरा में संपन्न हुई, जिसमें शाम 6:00 बजे से रात्रिकालीन 3.3.2024 रविवार तक चली।

इस महाबैठक में ज्योतिपुंज बड़ादेव के आरती के बाद अतिथियों का स्वागत और उद्बोधन किया गया। समाज के नीति-न्याय पर आधारित चर्चा-परिचर्चा हुई, जिसमें दो अन्य सर्कल से भी अतिथियों का आगमन हुआ। पहले सर्कल से सर्किल पदाधिकारी और दूसरे सर्कल से 34 मौजा परिक्षेत्र गरियाबंद सर्कल के पदाधिकारी एवं मातृशक्तियों ने इसमें भाग लिया।

“गोंडी धर्म प्रचारक” एवं युवा प्रभाग जिलाअध्यक्ष तिरु.शंकर छेदैहा जी कोड़ोहरदी ने अपने उद्बोधन में कहा की गोंडवाना लैंड में सर्वप्रथम आर्य, मुगलों और अंग्रेजों के आगमन से संस्कृति पर क्या परिवर्तन, नुकसान और फायदे हुआ उस पर चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आगामी बिन्द्रानवागढ़ में राज मीटिंग और गरियाबंद के जिला मीटिंग में सभी को भारी संख्या में आने का न्यौता दिया और जन्म प्रमाण पत्र में धर्म कलाम पर गोंडी धर्म लिखवाने के लिए सभी से निवेदन कर सेवा जोहार कहा ।

समाज के अन्य पदाधिकारी ने भी सामाजिक न्याय-नीति की बारीकी से जानकारी दी। इस महाबैठक ने समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया और आगामी कार्यक्रमों की योजना बनाई।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments