Sarjuja chhattisgarh/कल दिनांक -03 मार्च 2024 को दिन -रविवार को होटल देव के समीप “द ओशियन ऑफिस” में सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकारों का प्रथम सत्र का बैठक सफलतापूर्वक शहर के मशहूर रंगकर्मी श्री कृष्णानंद तिवारी जी के मुख्य आतिथ्य व अभिनेता व रंगकर्मी बुद्धम श्याम के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का आरंभ सरगुजांचल की आराध्या मां महामाया को याद करते हुए तथा मुख्य अतिथि का स्वागत तथा आए हुए सभी रंगप्रेमियों, रंगकर्मियों ,कलाकारों का स्वागत से किया गया। तत्पश्चात सरगुजा संभाग के स्थानीय कलाकारों ने अपना परिचय दिया साथ ही संगठन का विस्तार कैसे हो इस पर अपनी अपनी बात रखी । उसके बाद हमारे शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार व फिल्म निर्माता व मदारी आर्ट्स के संरक्षक आनंद कुमार गुप्त जी ने कलाकार एशोसियन बनने पर हार्दिक बधाई देते हुए कलाकारों के ज्वलंत मुद्दों को सामने रखा साथ ही एशोसियन को हर संभव मदद करने की बात कही। इसी कड़ी में बैठक के मुख्य अतिथि श्री कृष्णानंद तिवारी जी ने सभी कलाकारों का अभिवादन करते हुए अपने जीवन के रंगमंच के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि जब भी मेरी आवश्यकता को रंगमंच को लेकर हर संभव मदद करने की बात कही। आपने सभी कलाकारों को संगठित होने का आवाहन किया और कहा कि यदि हम सभी कलाकार संगठित होते हैं तो रंगमंच का सपना जरूर साकार होगा और हमारे अंदर की छिपी प्रतिभा प्रशिक्षित होकर और विकसित होगी । मेरा जीवन रंगमंच के लिए समर्पित है और हमेशा रहेगा। आप सभी कलाकारों को एकजुट होता देख मुझे बहुत खुशी हो रही है।
संगठन मजबूत हो और सभी कलाकारों को बेहतर मंच प्रदान हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इस तरह अपनी बात समाप्त की। उसके बाद रानू साहू जी ने भी अपनी बात रखी। इसके बाद एशोसियन की अध्यक्षता कर रहे बुद्धम श्याम ने भी संगठन के विस्तार को लेकर हर संभव मदद करने की बात रखी और कहा कि हम कलाकारों को मिलकर काम करने की आवश्यकता है। आप सभी कलाकार आज एकजुट होने को आतुर हैं इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। आगे बढ़ने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि हम एक दूसरे के सहयोग और एक साथ मिलकर आगे बढ़ने की दिशा में पहल कर रहे हैं।शोध में कहा गया है कि जब समूह का कोई भी पंक्षी अपने पंख फड़फड़ाता है तो उसके पीछे उड़ रहे पंक्षियों के लिए उड़ना आसान हो जाता है अकेला पंक्षी चाहे जितनी दूर उड़ सकता हो उसकी तुलना में पूरा समूह 80% ज्यादा दूर तक उड़ान भरता है। क्योंकि उनमें टीम भावना होती है।टीम की ताकत के कारण सभी एक दिशा में चलते हैं उनमें समर्पण होती है और टीम भावना होती है। अगर हममे भी पंक्षियों की तरह एकता हो समर्पर्ण हो तो हम भी एक दूसरे के सहयोग से एक मिशाल बन सकते है।
आज हम सब एक मंच पर एक विचारधारा एक दृष्टिकोण का आदर्श स्थापित करेंगे। ताकि हम स्थानीय कलाकार भी अच्छा मुकाम हासिल कर सके। भविष्य में रंगमंच को आगे बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि बहुत जल्द आप सबकी सहमति से वर्कशाप की तैयारी की जाएगी। आप सबके सहयोग से संगठन का विस्तार पूरे सरगुजा संभाग में किया जाएगा जिसमे कलाकारों से जुड़े सभी ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा। आप सभी इस एशोसियन को आगे बढ़ाएंगे। इसी आशा विश्वास के साथ सभी कलाकारों को हृदय से आभार व्यक्त करते हुए अपनी बात समाप्त की इसके बाद सभी स्थानीय कलाकारों में क्रमवार जिसमें रानू साहू जी राजेश कुमार सिंहा जी , देवेश बेहरा जी (अभिनेता ) , गोविंद साहू, दिनेश कुमार केहरी जी, संतोषी सिंह , गीता साहू, प्रीती सिंह , लक्ष्मी बघेल, राकेश नामदेव , संतोष सूर्या बैकुंठपुर , अशोक ठाकुर, मनीषा सिंहा आवाज चैनल की एंकर , माधुरी सिंह ओशियन आफिस की संचालिका तथा और भी स्थानीय कलाकारों ने अपनी अपनी राय रखी। तथा सबने संगठन के विस्तार को लेकर सामूहिक समीक्षा भी की तथा सभी ने संगठन के विस्तार को लेकर अपनी अपनी सहमति दी।आगामी बैठक की सूचना बहुत जल्द सबको ग्रुप के माध्यम से साझा कर दी जाएगी। अंत में बुद्धम श्याम और कृष्णानंद तिवारी जी ने सभी कलाकारों का आभार व्यक्त कर बैठक का समापन किया।
इस तरह स्थानीय कलाकारों का प्रथम सत्र का बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आप सभी का सहयोग इसी तरह मिलता रहे। धन्यवाद। कार्यक्रम को सफल बनाने में द ओशियन आफिस की संचालिका सुश्री माधुरी सिंह व उनकी टीम को हृदय से धन्यवाद आभार व्यक्त किया गया ।