Wednesday, August 27, 2025
Homeस्वास्थपीएम जनमन शिविर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड...

पीएम जनमन शिविर में स्वास्थ्य शिविर लगाकर हितग्राहियों का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा

गरियाबंद/ जिले के विभिन्न गांव एवं दूरस्थ अंचलों में पीएम जनमन शिविर के अंतर्गत लगातार नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिसमें हितग्राहियों का निःशुल्क जांच, उपचार कर दवाईयां उपलब्ध कराकर उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी. उरांव ने बताया कि इसी कड़ी में ग्राम पंडरीपानी एवं ग्राम कोसमी (द) में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। साथ ही शिविर के माध्यम से हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में टी.बी, सिकल सेल जांच, एन सी डी, के अंतर्गत बी पी और शुगर जांच कर मरीजों को चिन्हाकित कर दवाइयां उपलब्ध कराई गई।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments