Thursday, May 8, 2025
Homeछत्तीसगढ़लोकसभा निर्वाचन-2024 में जिले के दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

लोकसभा निर्वाचन-2024 में जिले के दो लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

Korea/ सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत कोरबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत इस बार प्रारंभिक प्रकाशन के तहत कोरिया जिले के 1 लाख 3 हजार 356 महिला तथा 1 लाख 2 हजार 967 पुरुष मतदाता तथा 6 तृतीय लिंग मतदाता मतदान करेंगे। लोकसभा निर्वाचन में 18 से 19 आयु वर्ग के 6 हजार 662 मतदाता पहली बार मतदान करेंगे, वहीं 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 1 हजार 599 मतदाता मतदान करेंगे।

विगत विधानसभा निर्वाचन के अनुसार ही लोकसभा में मतदान केंद्रों में मतदान होगा। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण उपरांत 2 हजार 875 दिव्यांग मतदाता पंजीकृत हैं, जो सक्षम मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता संबंधी सेवा प्राप्त कर सकते हैं एवं घर पहुंच मतदान का लाभ मिलेगा। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में उपयोग होने वाली मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच 5 फरवरी से 9 फरवरी तक की गई है। इस दौरान आयोग द्वारा पूर्ण सुरक्षा मानकों के साथ सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए तथा पूरी प्रक्रिया को पारदर्षी रखा गया।

छत्तीसगढ़ में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुन्द, बस्तर तथा कांकेर लोकसभा सीटों में निर्वाचन होंगे। इनमें छह सीटें सामान्य, चार सीटें अनुसूचित जनजाति तथा एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। कोरबा लोकसभा सामान्य सीट हैं। कोरबा लोकसभा संसदीय निर्वाचन के अंतर्गत बैकुण्ठपुर, भरतपुर-सोनहत, मनेन्द्रगढ़, कोरबा, मरवाही, पत्थलगांव, कटघोरा एवं रामपुर विधानसभा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home