Baikunthpur Korea/ जिले के बचरा पोंड़ी चौकी अंतर्गत एक आदिवासी महिला के उत्पीड़न समेत अन्य मामलों को लेकर गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने जबरजस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए गुरूवार 29 फरवरी 2024 को कोरिया कुमार चौक के समीप कई घंटे के लिए सड़क को जाम कर दिया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया ।
इस दौरान बैकुंठपुर तहसीलदार श्रीमती अमृता सिंह की मौजूदगी में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। एवं पार्टी के राष्टीय महामंत्री डॉ. एलएस उदय ने कहा कि आदिवासियों के साथ लगातार अत्याचार हो रहा है, भारत के संविधान की अनुच्छेद 366 में परिभाषित तथा 342 में आदिवासी अनूसूचित क्षेत्र घोषित तथा 244 (1) 5 में लागू विधि कानून ,1996 पैसा कानून, अनुच्छेद 14 समता के अधिकार, अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 जैसे आदिवासियों के लिए निर्मित अनुसूचित कानून के बाबजूद भी इन इलाकों में इस घटना की तीव्र निंदा करते हैं।
इस घटना को गोंगपा पुरजोर विरोध करती है। बचरा पोंड़ी में महिला के साथ हुए उत्पीड़न मामले में फर्जी दस्तावेज तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जिसकी हम न्यायिक जांच की मांग करते हैं, इसके साथ ही शासकीय आदर्श मॉडल स्कूल के प्राचार्य द्वारा एडमिशन के नाम पर बच्चों से उगाही की गई है, इस पर भी तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। विरोध प्रदर्शन के दौरान बैकुंठपुर के कोरिया कुमार चौक में हजारों की संख्या में गोंगपा पदाधिकारी मौजूद रहे।