कोरिया/ जिला में तीन माह पूर्व एक गरीब बेसहारा आदिवासी युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म के साथ एसिड जैसे केमिकल डालकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया है। जिसे सामाजिक संगठन शंभू सेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोरिया जिला चिकित्सालय से रेफर कर रायपुर एम्स में भेजा गया था।
रायपुर एम्स के चिकित्सकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि केमिकल डालने से युवती की हालत गंभीर हो गया है। बर्न यूनिट एम्स में नहीं होने की बात कर डी के अस्पताल रेफर किया गया। सामाजिक संगठन शंभू सेना द्वारा उनका बेहतर इलाज के लिए 22 फरवरी 2024 से कालडा बर्न हॉस्पिटल रायपुर में शुरू कराया गया है । लेकिन वहां का खर्चा लगभग 10 लाख का बता रहे हैं। जो शासन के सहयोग के बगैर संभव नही है।
इसलिए माननीय श्री विष्णुदेव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं स्वयं श्री संस्थाओं से गोंडवाना गोंड महासभा के महासचिव आर एन ध्रुव ने निवेदन किए है कि तत्काल इस बेसहारा गरीब आदिवासी युवती को आर्थिक मदद प्रदान करें एवं सामूहिक दुष्कृत्य कर एसिड जैसे केमिकल डालकर जान से मारने का प्रयास करने वाले दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर कठोर दंड दिया जावे।