Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिले में 02 लाख 14 हजार 421 महिलाओं...

महतारी वंदन योजना अंतर्गत जिले में 02 लाख 14 हजार 421 महिलाओं ने भरे फॉर्म

बलरामपुर/ जिले में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना अंतर्गत फॉर्म भरने के लिए महिलाओं में विशेष उत्साह एवं खुशी है। वहीं जिले में अंतिम दिवस निर्धारित समय तक फॉर्म भरे गए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इस योजना के प्रति महिलाओं में काफी उत्साह दिखाई दिया। जिले में महतारी वंदन योजना अंतर्गत कुल 02 लाख 14 हजार 421 महिलाओं ने आवेदन जमा किए हैं। जिनका तेजी से सत्यापन का कार्य भी जारी है। जिले में विकासखंड बलरामपुर में 34218, रामचंद्रपुर में 51185, राजपुर में 31257, वाड्रफनगर में 47830, कुसमी में 28954 तथा शंकरगढ़ में 20977 महिलाओं ने फॉर्म जमा किए हैं। योजनांतर्गत फॉर्म भरने पहुंची महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय धन्यवाद देते हुए कहा कि इस योजना से हम महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन का मजबूत आधार मिलेगा। इससे मिलने वाले प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि से घर खर्च, बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगे। हमें 08 मार्च का इंतजार है जब योजना अंतर्गत पहली किस्त की राशि मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार, परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई है। योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments