Monday, August 25, 2025
Homeभारतआदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र कुरूद ने पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम...

आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र कुरूद ने पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम मूर्ति अनावरण के साथ वार्षिक सम्मेलन मनाया 

कुरूद/ पाण्डुका- आदिवासी ध्रुव गोंड समाज परिक्षेत्र कुरूद का वार्षिक सम्मेलन एवं गोंडवाना रत्न पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति का अनावरण आदिवासी गोंडवाना भवन सांकरा में संम्पन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा जय भिमालपेन गोंडी गाथा कर्मा दल के साथ साथ नृत्य और  गाजे-बाजे के साथ संपन्न हुआ ।

कलश यात्रा में मातृशक्ति पितृशक्ति और युवा युवती शक्तियां पारंपरिक गोंडी नृत्य पर थिरकते हुए पूरे ग्राम को भ्रमण कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिरुमाल तुलेश्वर सिंह मरकाम विधायक पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र एवं विशिष्ट अतिथि श्याम सिंह मरकाम राष्ट्रीय महासचिव गो.ग.पा.,अरविंद सिंह मीडिया प्रभारी गो.ग.पा., तिरुमाल कुँवर सिंह मण्डावी गोंडी धर्म प्रचारक, तिरुमाल टीकम नागवंशी जिलाध्यक्ष गरियाबंद गो.ग.पा.का भव्य स्वगत किया गया ।

सम्मानीय विधायक के करकमल से दादा हीरा सिंह मरकाम की मूर्ति का अनावरण तथा समाज प्रमुखों आगन्तुक अतिथियों द्वारा ईष्ट बड़ादेव की पूजन वंदन आरती के साथ मंचीय कार्यक्रम प्रारंभ हुआ आगन्तुक अतिथियों के स्वगत पश्चात उद्बोधन के क्रम में माननीय विधायक मरकाम जी सम्बंधित करते हुए कहा कि दादा जी के विचारों को अमल करते हुए सामजिक जगृति लाना तथा सामाजिक संगठन व अतिथियों सशक्तिकरण हेतु एक मुट्ठी चावल गोंडवाना के महा कल्याण दादा मरकाम के संदेश समाज के बीच रखा ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सर्कल अध्यक्ष शिवशंकर कुंजाम तथा कार्यक्रम का संचालन रोशन मंडावी ने किया सम्मेलन में 11 ग्राम के समस्त मातृ, पितृ युवा युवती शक्तियां कर्मचारी गण समाज के पदाधिकारी आशाराम कुंजाम ,लोकनाथ मंडावी, मोहन मरकाम,हेमन्त नेताम,उमेन्द्र मंडावी डाकेश्वर मंडावी यागेश्वर मंडावी आदि उपस्थित रहे वार्षिक के आय व्याय के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments