बलौदा बाजार/ आदिवासी कंवर समाज लवनराज, जिला बलौदाबाजार के कंवर यूथ क्लब ( केवाईसी ) के तत्वाधान में कसडोल नगर के कंवरान भवन में शहीद वीर सीताराम कंवर पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया। छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न विभागों में समाज के नवनियुक्त 43 शासकीय कर्मचारियों का कंवरान प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. राजाराम भंवर कृषि वैज्ञानिक , विशिष्ट अतिथि आर.एन. ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ , प्रांतीय उपाध्यक्ष शिवकुमार कंवर मुख्य प्रबंधक, श्रीराम ध्रुव जिलाध्यक्ष, डॉ. चैनसिंह पैकरा चिकित्सा अधिकारी, कृष्ण कुमार पैकरा अभियंता , सतलोक साय पैकरा , ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कुमार पैकरा अभियंता , सामाजिक पदाधिकारी, अधिकारी कर्मचारी द्वारा समाज की गरिमामय उपस्थिति में पारंपरिक पूजा पाठ के साथ फीता काटकर पुस्तकालय का उद्घाटन किया । कार्यक्रम में पारंपरिक सांस्कृतिक प्रस्तुति ने शमां बांधकर समाज को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री ध्रुव जी ने पुस्तकालय खोले जाने पर कर कंवर यूथ क्लब को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि पहले तीर –धनुष, गोला– बारूद, बाहुबली के बल पर राज सत्ता चलता था। आज लोकतांत्रिक व्यवस्था में समय के साथ लड़ाई की परिभाषा बदल गई है। अब जो समाज शिक्षा को अपनाएगा, संगठित रहेगा उस समाज को आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित कंवर यूथ क्लब के प्रयासों को पुस्तकालय के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय पहल बताया। समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर पुस्तकालय के लिए पुस्तक दान और आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समाज के केंद्रीय अध्यक्ष बृजराम पैकरा,संरक्षक कुंवर सिंह पैकरा, न्याय प्रमुख बोधीराम कंवर , मोतीलाल पैकरा, हीरालाल पैकरा,उमेंद सिंह पैकरा , शिवकुमार पैकरा ,सुमन सिंह कंवर , रामसिंह , गजेंद्र सिंह, जयलाल पैकरा ,जलबाई पैकरा , परमेश्वरी पैकरा,चंद्रभानु पैकरा, श्रीमती अनीता पैकरा ,राजेंद्र पैकरा ,सुनील पैकरा, कंवर युथ क्लब के पदाधिकारी, सदस्यगण, सामाजिक पदाधिकारी महिला, पुरुष एवं बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन केंद्रीय संयोजक पद्मभूषण सिंह पैकरा द्वारा किया गया।