Monday, August 25, 2025
Homeस्वास्थशासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली तथा फ्लैश मोब कर शहरी...

शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने रैली तथा फ्लैश मोब कर शहरी मतदाताओं को किया जागरूक

Ambikapur/ मतदाता जागरुकता अभियान के तहत आगामी लोकसभा निर्वाचन में आम नागरिकों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति प्रेरित करने हेतु अम्बिकापुर के नेकी की दीवार के समीप कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विलास भोस्कर के मार्गदर्शन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कुमार कंवर के निर्देशन में शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राओं ने शहरी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली तथा फ्लैश मोब का आयोजन किया। इस दौरान लोगों को मतदाताओं के मतदान के प्रति जागरूक किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर श्री अमृतलाल ध्रुव ने लोगों को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान हेतु मतदाता शपथ दिलाई। इस दौरान स्वीप सहायक नोडल श्री गिरीश गुप्ता, जिला सिर्फ कमेटी के रजनीश मिश्रा, अशोक सिंह मनोज , सत्यनारायण भगत, प्रीति तिवारी, इंदु मिश्रा किरण ,शिव, कमलेश वर्मा, शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय की छात्राएं  उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments