Monday, August 25, 2025
Homeछत्तीसगढ़कोरिया के युवा बन सकते हैं ’अग्निवीर’ इंडियन आर्मी की वेबसाइट में...

कोरिया के युवा बन सकते हैं ’अग्निवीर’ इंडियन आर्मी की वेबसाइट में करना होगा आवेदन 8वीं पास युवा के लिए भी है सुनहरे अवसर 22 मार्च तक भर सकेंगे आवेदन

Korea/ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कोरिया से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए 22 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक वेबसाइट   पर ऑनलाइन पंजीयन 22 मार्च 2024 तक भर सकते हैं। भर्ती प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा तथा द्वितीय चरण में भर्ती रैली एवं चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से होगी। उम्मीदवार की आयु 31 अक्टूबर 2024 की स्थिति में साढ़े 17 वर्ष से 21 की होनी चाहिए।

अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए 10वीं कक्षा में 45 प्रतिशत अंकों के साथ प्रत्येक विषय में 33 अंक प्राप्त किया हो, ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में सी ग्रेड एवं प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड आवश्यक है। ऐसे आवेदक जिनके पास लाइट मोटर व्हीकल का ड्राइविंग लायसेंस होगा, उन्हें ड्राइवर के पद पर प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर क्लर्क/अग्निवीर स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) मिलिट्री पुलिस पदों में आवेदन करने के लिए यह सुनहरे अवसर है ताकि भारतीय थलसेना में सेवा करने का अवसर मिलेगा।

संक्षिप्त परिचय-

बता दें अग्निपथ नामक सेना बल भर्ती हेतु भारत सरकार की योजना है, इसमें भर्ती होने वाले युवा अग्निवीर कहलाएंगे। भर्ती प्रथमतः चार वर्षों के लिए है। चार वर्ष उपरांत 75 प्रतिशत अग्निवीर सेना से सेवा मुक्त परंतु अर्धसैनिक बलों एवं राज्य पुलिस बलों में नियोजन के अवसर, 25 प्रतिशत अग्निवीर को पुनः भारतीय सेना बल में आगे लिए नियुक्ति की जाएगी।

आवश्यक निर्देश-

भर्ती केवल ऑनलाइन पंजीकृत प्रवेश पत्र प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए है, निवास प्रमाण-पत्र जिलाधीश/ अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया। चरित्र प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत/ सरपंच/ पार्षद/ शाला प्रधानाचार्य/ थाना प्रभारी द्वारा तीन के अंदर जारी किया गया हो। मोबाइल नम्बर लिंक्ड आधार कार्ड आवश्यक है, इसके अलावा 20 नवीनतम रंगीन पासपोर्ट फोटोग्राफ जरूरी है। 21 वर्ष से अधिक या शादीशुदा उम्मीदवार भर्ती के योग्य नहीं होंगे। इस संबंध में विशेष व आवश्यक जानकारियां भारतीय थल सेना की वेबसाइट   तथा जिले के जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र से सम्पर्क कर सकते हैं।

भारतीय सेना ने दी सजग रहने की सलाह-

भारतीय सेना ने अपने संदेश में कहा कि सेना सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। भारतीय सेना अभ्यर्थियों को अनाधिकृत व्यक्तियों से सावधान रहने की सलाह देती है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments