Monday, August 25, 2025
Homeखेलमैनपाट महोत्सव के अवसर पर सायकल रेस 22 फरवरी को, पंजीयन हेतु...

मैनपाट महोत्सव के अवसर पर सायकल रेस 22 फरवरी को, पंजीयन हेतु अंतिम तिथि आज, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में कर सकते हैं पंजीयन

Ambikapur/खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मैनपाट महोत्सव आयोजन के अवसर पर साईकिल रेस का आयोजन किया जाएगा। यह रेस 22 फरवरी को घड़ी चौक अम्बिकापुर से होते हुए मैनपाट रोड  नवापारा कला तक कुल  30 कि.मी. की होगी। प्रतियोगिता में 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के प्रतियोगी भाग लें सकेंगें, प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजित होगी। पुरूष वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 21000 रूपये, द्वितीय को 11000 रूपये और तृतीय को 5100 रूपये तथा महिला वर्ग के प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 21000 रूपये, द्वितीय को 11000 रूपये और तृतीय को 5100 रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की  जाएगी। इसी प्रकार 10 प्रतिभागियों को प्रत्येक को 1100 रुपए का सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगियों को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कार्यालय सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण, कलेक्टोरेट परिसर अम्बिकापुर में 20 फरवरी तक कार्यालयीन समय में अपना पंजीयन करा सकते है।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments