R N dhruv Raipur/ पुजारी पार्क रायपुर में आयोजित गोंड समाज के विवाह योग्य युवक– युवतियों के बायोडाटा पर आधारित पत्रिका का विमोचन माननीय श्री रामविचार नेताम जी कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय श्री नीलकंठ टेकाम विधायक केशकाल प्रदेश अध्यक्ष गोंडवाना गोंड महासभा के अध्यक्षता में दिनांक 20 फरवरी 2024, दिन– मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे, स्थान– आदिवासी सामुदायिक भवन परिसर कुरूद, जिला– धमतरी (छत्तीसगढ़) में आयोजित सामाजिक सम्मेलन अवसर पर होगा।
पत्रिका प्राप्ति हेतु संपर्क सूत्र नीचे दिए गए मोबाइल नम्बर से संपर्क कर सकते है
(1) बलौदाबाजार श्री रोहित मरकाम 9669504193, (2) दुर्ग श्री एन.के.ठाकुर 93990 96098 (3) श्री हेमंत पोर्ते 99776 76319, (4) रायपुर श्री बजरंग ध्रुव 98261 12320 , (5) शाह कार्ड घड़ी चौक के पास मकई चौक धमतरी 7999716211 , 9399543693, (6) महासमुंद श्री महेश ध्रुव 81208 99587, (7) के एस परते बेमेतरा 9893547705, (8) एल एस ध्रुव जगदलपुर 8839966712, (9) देवसिंह मार्को बिलासपुर 7987004090 इन सभी से आप पत्रिका के लिए संपर्क कर सकते है ।