Friday, August 29, 2025
Homeभारतनेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ के नवनिर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने...

नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ के नवनिर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से की मुलाकात

नई दिल्ली/ नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ के नवनिर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कल केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह से नई दिल्ली में मुलाकात की। फेडरेशन के नए अध्यक्ष श्री हर्षवर्धन पाटिल ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

एक्स प्लेटफॉर्म पर अपनी पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा कि आज नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्ट्रीज़ के नवनिर्वाचित बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मिलकर उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सहकारिता मंत्रालय, सहकारिता क्षेत्र की समृद्धि को सुनिश्चित करने के प्रति कटिबद्ध है।

बैठक के दौरान केन्द्रीय सहकारिता मंत्री ने फेडरेशन को भारत के चीनी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने के निर्देश दिए। श्री शाह ने मक्का और गन्ने से इथेनॉल उत्पादन के लिए मल्टीफीड डिस्टलरी लगाने की दिशा में तेज़ी से काम करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने फेडरेशन को एक कॉर्पोरेट संस्था की तरह चलाने को कहा।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments