Sunday, April 20, 2025
Homeभारतआदिवासी समुदाय पर बढ़ रहे अत्याचार उत्पीड़न को लेकर गरियाबंद सर्व आदिवासी...

आदिवासी समुदाय पर बढ़ रहे अत्याचार उत्पीड़न को लेकर गरियाबंद सर्व आदिवासी समाज ने राष्ट्रपति और अनुसूचित जनजाति आयोग के नाम सौंपा ज्ञापन

गरियाबंद/ आदिवासी समुदाय ने टीवी एंकर सुधीर चौधरी एवं झारखंड के भाजपा नेता सूरज मंडल के द्वारा आदिवासियों को लेकर किए गए अपमान जनक टिप्पणी बोलकर पूरे देश के आदिवासी समुदाय की गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कल गरियाबंद मैनपुर में विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन कर मैनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया ।

आदिवासी समुदाय ने ज्ञापन देते हुए कहा कि देशभर में आदिवासियों पर हिंसा उत्पीड़न बेदखली का लगातार समस्याएं बढ़ रही है, आदिवासी समुदाय ने आगे बताया की आदिवासी विरोधियों के द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर अपमान जनक शब्द बोलकर अपमानित किया जा रहा है, जिससे आदिवासियों की गरिमा एवं आत्म विश्वास पर गंभीर चोट पहुंचा है, इसको लेकर देशभर में आदिवासी समाज काफी आहत है।

आदिवासी समुदाय ने महामहिम राष्ट्रपति से निवेदन किया है, कि आदिवासी समाज पर बढ़ रहे अत्याचार को संज्ञान में ले और निम्न मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की अपील किया है की पिछले दिनों झारखंड के भाजपा नेता सूरज मंडल के द्वारा आदिवासी समुदाय को एक टीवी चैनल के इंटरव्यू के माध्यम से आदिवासी समाज को लालची लुटेरा और प्रवासी कहा गया था । साथ ही आजतक टीवी चैनल के एंकर सुधीर चौधरी के द्वारा भी पूर्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (झारखंड) को लेकर आदिवासी समुदाय पर अपमान जनक टिप्पणी किया गया था ।

अभी हाल ही में बैतूल जिला मध्य प्रदेश में आदिवासी समुदाय के युवक राज ऊईके को चंचल राजपूत एवं उनके साथियों के द्वारा बेरहमी से पिटाई कर वीडियो बनाकर वायरल किया गया है । इन सभी घटनाओं से आदिवासी समाज की आत्मविश्वास और गरिमा को गंभीर चोट पहुंचा है, उक्त सभी व्यक्ति के ऊपर एसटी एससी एक्ट के तहत शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग किया है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home