Thursday, September 4, 2025
Homeभारतराज्यपाल से रक्षा सेवा के वरिष्ठ एवं प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य भेंट...

राज्यपाल से रक्षा सेवा के वरिष्ठ एवं प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की

Raipur/ राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन से 8 नवम्बर 2024 को राजभवन में नेशनल डिफेंस कॉलेज (NDC) के प्रशिक्षुओं सहित राष्ट्रीय रक्षा सेवा के वरिष्ठ अधिकारियोें एवं विदेश से आए रक्षा सेवा के अधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। ये अधिकारी छत्तीसगढ़ में अध्ययन भ्रमण पर आए हैं।

राज्यपाल ने इन अधिकारियों से कहा कि वे छत्तीसगढ़ में भ्रमण कर यहां की समृद्ध संस्कृति देखे, यहां के लोगों से मिले और देखें कि केंद्र और राज्य शासन के समन्वय से राष्ट्र विरोधी ताकतों से कैसे मुकाबला किया जा रहा है। राज्यपाल ने भ्रमण के पश्चात अपने अनुभव साझा करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि आपके अनुभवों से देश को फायदा मिले। इन अधिकारियों ने राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

इस अवसर पर मेजर जनरल श्री समर्थ नागर सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments