मुंगेली / कलेक्टर श्री राहुल देव ने मुंगेली विकासखंड के ग्राम दशरंगपुर में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे और महतारी वंदन योजना अंतर्गत आवेदन भरवाने की प्रक्रिया, अंतिम तिथि, आवश्यक दस्तावेज और पात्रता के संबध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने ग्राम के कई घरों में जाकर स्वयं महिलाओं को आवेदन पत्र वितरित किए और योजना का लाभ उठाने प्रेरित किया। इस दौरान महिलाएं शासन की योजना को लेकर काफी खुश दिखाई दीं। कलेक्टर ने महिलाओं को बताया कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत 20 फरवरी तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके तहत प्रत्येक पात्र महिला को प्रतिमाह 01 हजार रुपए की राशि उनके बैंक खाते में अंतरित की जायेगी। वहीं सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को एक हजार रूपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान होगा।
कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से ग्राम में हितग्राहियों की संख्या की जानकारी ली और घर-घर जाकर आवेदन फार्म भरवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही योजना से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों की संख्या के आधार पर आवेदन फार्म उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बता दें कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक है। अनंतिम सूची जारी करने की तिथि 21 फरवरी, अनंतिम सूची पर आपत्ति करने की अवधि 21 फरवरी से 25 फरवरी तक, आपत्ति निराकरण 26 फरवरी से 29 फरवरी तक, अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च तक और स्वीकृति पत्र जारी करने की तिथि 05 मार्च है। इस अवसर पर मुंगेली एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक श्री मानसिंह मोहले और ग्रामीणजन मौजूद रहे।