Tuesday, August 26, 2025
Homeभारतसमाज को संगठित होकर शिक्षा रूपी अस्त्र को अपनाकर आगे बढ़ना होगा–आर...

समाज को संगठित होकर शिक्षा रूपी अस्त्र को अपनाकर आगे बढ़ना होगा–आर एन ध्रुव

बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला बिलासपुर के तत्वाधान में प्रांतीय पदाधिकारीयों का सम्मान एवं नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन श्री आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं श्री आर ए कुरुवंशी अतिरिक्त कलेक्टर जिला बिलासपुर के अध्यक्षता एवम श्री भारत लाल मार्को प्रांतीय सदस्य जिलाध्यक्ष आर सी ध्रुव बिलासपुर, श्री राम मरकाम जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार, श्री एस.पी. ध्रुव जिलाध्यक्ष महासमुंद, श्री अकत ध्रुव जिलाध्यक्ष मुंगेली, डमरूधर मांझी के विशेष उपस्थिति में घोंघा जलाशय पटैता (कोटा) जिला बिलासपुर में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री ध्रुव जी ने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण, फर्जी जाति प्रमाण पत्र धारीयो के खिलाफ कार्यवाही एवं आनुपातिक रूप से छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के अधिकारी कर्मचारियों की पोस्टिंग की मांग, बेवजह निलंबित आदिवासी समाज के अधिकारी कर्मचारियों की बहाली के साथ विभिन्न मुद्दों को लेकर उचित समाधान हेतु सरकार से निरंतर संवाद/पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में लड़ाई की परिभाषा बदल गई है अब समाज को संगठित होकर शिक्षा रूपी अस्त्र को अपनाकर आगे बढ़ना होगा। श्री कुरुवंशी जी ने कहा कि समाज रीति रिवाज को बदलने का प्रयास न करें । इससे आरक्षण को बचाने में विपरीत प्रभाव पड़ेगा। संघ द्वारा सामाजिक गोष्टी, सदस्यता का विस्तार एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं खिलाड़ियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया।

गोंड समाज ,कंवर समाज, भैना समाज, प्रधान समाज सहित समस्त आदिवासी सामाजिक मुखिया श्री जगन्नाथ ध्रुव, श्री रिखी राम ध्रुव, श्री युवराज प्रधान सहित कार्यकर्ताओं का सम्मान पीला गमछा एवं प्रतीक चिन्ह से किया गया। कार्यक्रम में आदिवासी संस्कृति पर आधारित नृत्य को सबने सराहा। इस अवसर पर श्री देवसिंह मार्को, ब्लॉक अध्यक्ष कोटा गोपाल ध्रुव, तखतपुर आर के नेताम, बिल्हा रमेश मरकाम, मसूरी पद्मभूषण पैकरा, आर के मरकाम, रामबगस नेताम, केपी सिदार सारंगढ़ बिलाईगढ़ सहित बड़ी संख्या में समाज के अधिकारी कर्मचारी जन उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments