R N dhruv/Raipur गोंडवाना गोंड महासभा द्वारा गोंड समाज का युवक–युवती परिचय सम्मेलन भव्यता पूर्वक पुजारी पार्क रायपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में सामाजिकजनों की उपस्थिति के साथ गोंड समाज के 300 से अधिक युवक युवतियों का पंजीयन फार्म जमा हुआ। कार्यक्रम में इंजीनियर, डॉक्टर, शिक्षक, पटवारी सहित सभी प्रकार के युवाओं ने मंच में अपना परिचय दिए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में माननीय श्री रामविचार नेताम मंत्री कृषि विभाग, अनुसूचित जाति, जनजाति ,अल्प पिछड़ा वर्ग छत्तीसगढ़ शासन का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व विधायक कांकेर शिशुपाल शोरी, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष खामसिंह मांझी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय विधायक केशकाल नीलकंठ टेकाम,पूर्व विधायक अंतागढ़ अनुप नाग, संरक्षक बीपीएस नेताम, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह आरमो, राष्ट्रीय महासचिव लोकेंद्र सिंह, राष्ट्रीय सह सचिव शंकर लाल उइके, राष्ट्रीय महासचिव महिला प्रभाग श्रीमती कांति नाग, आईपीएस डी आर आचला,पवन नेताम,पूर्व न्यायधीश सनमान सिंह, प्रांतीय महासचिव आर एन ध्रुव, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ठाकुर,बलदाऊ ध्रुव, प्रदेश कोषाध्यक्ष फुलसिंह नेताम, प्रदेश संगठन मंत्री डॉ एलएस ध्रुव, विकेश हिचामी, संयुक्त सचिव विजय कौशिक भुवनेश्वर सिदार, प्रदेश मीडिया प्रभारी रोहित कुमार मरकाम, जिला अध्यक्ष धमतरी शिवचरण नेताम, जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा शक्ति सरवन सिदार, जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार राम ध्रुव अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के जिलाध्यक्ष बिलासपुर आरसी ध्रुव जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार श्रीराम ध्रुव, जिला अध्यक्ष महासमुंद एसपी ध्रुव, जिला अध्यक्ष बेमेतरा एच आर ध्रुव, एम एल ध्रुव, सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष मुरीत मंडावी , डॉ ए आर ठाकुर, डॉ हेमवती ठाकुर, भारत लाल मार्को, कुलंजन मंडावी,बनमाली नेटि ,आर के पोयाम, टामेश्वर ठाकुर, हेमंत पोर्ते,मानसिंह ध्रुव,एन के ठाकुर, ओम प्रकाश नेताम,शंकर नागवंशी,महेंद्र नेताम, के एस परते,महेश ध्रुव,देवसिंह मार्को, एल एस ध्रुव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक गण उपस्थित थे।