Tuesday, August 26, 2025
Homeभारत"गोंड़वाना गोंड महासभा और कोया पुनेम गोंडवाना महासभा" के पादाधिकारियों ने दिया...

“गोंड़वाना गोंड महासभा और कोया पुनेम गोंडवाना महासभा” के पादाधिकारियों ने दिया श्रद्धांजलि: राजनीतिक विभाग के प्रमुख रहे नेताम जी की आकस्मिक निधन पर किया शोक व्यक्त

बस्तर : पूर्व वन मंत्री शिव नेताम का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वे पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय श्री अरविंद नेताम के अनुज थे। उनके निधन पर गोंड़वाना गोंड़ महासभा भारत और कोया पुनेम गोंडवाना महासभा भारत के पादाधिकारियों ने दिया विनम्र श्रद्धांजलि । 

इन लोगों ने किया गहरा शोक व्यक्त राममचंद्र नेताम  अध्यक्ष-गोंड़वाना गोंड़ महासभा भारत एवं संरक्षक – लांजीगढ़ गोंडवाना विकास समिति लांजी बालाघाट, मध्य प्रदेश तरुण नेताम महासचिव-गोंड़वाना गोंड़ महासभा भारत  शोभीराम नेताम लाहकार-गोंड़वाना गोंड़ महासभा भारत के साथ साथ कोया पुमेम गोंडवाना महासभा भारत के मनोज सिंह कमरो राष्ट्रिय अध्यक्ष, मंगला ताई उईके राष्ट्रीय अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ ) विद्या सागर श्याम राष्ट्रिय सचिव, दिनेश शाह उईके राष्ट्रिय उपाध्यक्ष, राय सिंह श्याम प्रदेश अध्यक्ष, विजय सिंह नेताम प्रदेश सचिव, महेन्द्र सिंह मरपच्ची प्रदेश मीडिया प्रभारी, विमल मरावी सहित अनेकों पदाधिकारीयों ने शोक व्यक्त किया ।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments