आर एन ध्रुव/रायपुर : छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ पथरिया के वार्षिक कैलेंडर 2024 का विमोचन एवं सम्मेलन कार्यक्रम दिनांक 5 जनवरी को प्रातः 11:00 बजे से मंगल भवन पथरिया जिला मुंगेली में आहुत है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के डी कुंजाम आईएएस आयुक्त बिलासपुर संभाग, अध्यक्षता श्री बी आर ठाकुर एसडीएम पथरिया, अति विशिष्ट अतिथि श्री आर एन ध्रुव प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि श्री आई.पी. मरावी, डॉ. देवेंद्र सिंह पैकरा सीएचएमओ मुंगेली, डॉ.आनंद सिंह मांझी, डॉ. शिवपाल सिंह सिदार, श्री प्रदीप कुमार प्रधान मुख्य कार्यपालन अधिकारी पथरिया, श्रीमती प्रकृति ध्रुव तहसीलदार, जिला अध्यक्ष बिलासपुर श्री आर.सी. ध्रुव,जिला अध्यक्ष मुंगेली श्री अकत राम ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष श्री एन आर ध्रुव होंगे।