बी.एल.जगत/अमूरकोट : गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट ,अमरकंटक के तत्वावधान में प्रतिवर्ष गोण्डवाना रत्न पेनवास दादा हीरा सिंह मरकाम जी की जयंती में कार्यक्रम आयोजित 12,13,एवं 14 जनवरी 2024 को “अखिल गोण्डवाना गोण्डी धर्म ,सांस्कृतिक एवं साहित्य सम्मेलन ” के अंतर्गत प्रथम दिवस प्रातःकाल 52 गढ 57 परगना के समस्त पेनशक्तियों का पेन गोंगों किया जावेगा इसी तारतम्य में गोण्डवाना के जितने भी नार भूमका हैं ,तथा भूमका के अध्यक्ष ,पदाधिकारियों सदस्यों से निवेदन है कि वे सभी अपने अपने क्षेत्रों से दिनांक 12.01.24 को ही प्रातः 6.00 बजे पहुचकर पेनगोंगों संपन्न करावें ,इसलिए भूमका संघ सम्मानीय जन उक्त दिनांक को उपस्थिति प्रदान करें। पेनगोंगों के पश्चात गोण्डवाना स्टूडेंट इंडिया का कार्यक्रम तथा युवा सम्मेलन प्रांरभ होगा जिसके लिए आप सभी को समय पर आना अनिवार्य है। गोण्डवाना शासकीय कर्मचारी यूनियन तथा गोण्डवाना अधिकारी कर्मचारी यूनियन मध्यप्रदेश तथा संपूर्ण गोण्डवाना के शासकीय कर्मचारी जो गोण्डवाना समग्रक्रांति विकास आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं उनके लिए 13.01.24 को समय दिया गया है अतः सभी गोण्डवाना शासकीय अधिकारी ,कर्मचारी तय समय पर पहुंचकर सम्मेलन में हिस्सा लेवें।
गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट ,अमरकंटक को जो भी लोग सहयोग राशि अखिल गोण्डवाना गोण्डी धर्म ,साहित्य ,सम्मेलन कार्यक्रम के लिए सहयोग राशि प्रदान करना चाहते हैं वें गोण्डवाना सेवा न्यास अमूरकोट ,अमरकंटक के खाता क्रमांक -SBI A/C No. 37464861276 SME-BRANCH VYAPAR VIHAR BILASPUR (C.G.) पर सहयोग राशि जमा करने, प्रदान करने का कष्ट करें या उपरोक्त विवरण में दिये न्यास के बारकोड के माध्यम से गुलगलपे ,फोनपे ,या आनलाईन सहयोग राशि प्रदान कर गोण्डवाना समग्रक्रांति आंदोलन तथा न्यास को सहयोग करते हुए गोण्डी धर्म ,संस्कृति एवं साहित्य की रक्षा एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभावें।