Monday, April 21, 2025
Homeछत्तीसगढ़खुशहाल हो गई पीएम आवास से नकुल की जिंदगानी लोहर्सी के रहने...

खुशहाल हो गई पीएम आवास से नकुल की जिंदगानी लोहर्सी के रहने वाले नकुल को मिला पक्का आवास

जांजगीर-चांपा : नकुल यादव के घर में अब बारिश की बूंद नहीं टपकती है, उसका घर अब पक्का हो गया और परिवार के साथ उसकी जिंदगानी खुशहाल हो गई। यह सब संभव हो सका प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से बनाए गए पक्के मकान को पाकर।

जांजगीर-चांपा जिले के विकासखण्ड पामगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहर्सी में रहते हैं नकुल यादव। वह बताते हैं कि पहले उनके घर में बारिश के दिनों में जब पानी टपकता था, तो परिवार को बहुत तकलीफ होती थी, ऐसा लगता था कि हम सब खुले आसमान में रह रहे हो। इस भयावह जिंदगी में कोई आस नजर रही आ रही थी, हर टपकती बूंद दिल में बहुत कचोट पैदा करती थी। हर दिन यूं ही बीत रहा था, मानो कभी कच्चा मकान, टपकती छत से छुटकारा मिल ही नहीं पाएगा। वह दूसरे के पक्के मकान को देखकर हमेशा इसी उधेड़बुन में सोचते हुए कि कभी तो वह दिन आएगा जब वह भी अपने परिवार के साथ दूसरों की तरह पक्के मकान में अच्छी जिंदगी बसर करेंगे। आखिरकार उनका मौका आया और वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से उनके मकान बनाने के लिए पैसे की स्वीकृति मिली। स्वीकृति के बाद पहली किस्त मिली और काम शुरू कराया, अपना घर बनने का जो सपना देखा वह साकार होता जब नजर आया तो पूरी ऊर्जा के साथ पूरे परिवार ने मिलकर काम किया। धीरे-धीरे बैंक में किस्त की राशि आती गई और मकान या यूं कहें कि जीवन की सबसे बड़ी जरूरत पूरी हो गई। मकान जब बनकर तैयार हुआ तो उस कच्चे मकान में जो बारिश की टपकती बूंद थी उससे छुटकारा मिल गया और भविष्य की अच्छी योजनाओं को बनाने का ख्याल आने लगा। अब वह बिना डर के अपने पक्के मकान में परिवार और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home