Friday, August 29, 2025
Homeभारतमुख्यमंत्री श्री साय से सिंधु सेवा संस्कार सेवा समिति रायपुर की महिला...

मुख्यमंत्री श्री साय से सिंधु सेवा संस्कार सेवा समिति रायपुर की महिला विंग ने की सौजन्य मुलाकात

Koytur Times/Raipur : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से कल शाम को राज्य अतिथि विश्राम गृह पहुना में सिंधु सेवा संस्कार सेवा समिति रायपुर की महिला विंग की सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात कर बधाई और शुभकामनाएं दी। समिति ने मुख्यमंत्री श्री साय को पारंपरिक सिंधी टोपी और अजरक (सिंधी दुपट्टा) पहनाकर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया।

  प्रतिनिधिमंडल में सिंधु सेवा संस्कार सेवा समिति रायपुर की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती डिंपल शर्मा, महासचिव श्रीमती भावना चंदानी, श्रीमती प्रिया नेमानी,  श्रीमती हर्षा बलनानी, श्रीमती कविता मोटवानी, श्रीमती ज्योति कुंदानी, श्रीमती सोनिया पोपनानी सहित समाज की अन्य महिलाएं मौजूद थी।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments