Friday, September 5, 2025
Homeछत्तीसगढ़मेरी कहानी - मेरी जुबानी : राजकुमारी दर्रो को खुले में शौच...

मेरी कहानी – मेरी जुबानी : राजकुमारी दर्रो को खुले में शौच से मिली आजादी स्वच्छ भारत मिशन के तहत घर में बना शौचालय

उत्तर बस्तर कांकेर :  जब से स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम हाटकर्रा में शौचालय का निर्माण हुआ है, तब से वहां रहने वाली श्रीमती राजकुमारी दर्रो सहित सभी ग्रामीण महिलाओं को खुले में शौच के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ती। साथ ही बाहर शौच के कारण होने वाली गंदगी और अन्य समस्याओं से भी मुक्ति मिली है। ’विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के अंतर्गत जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम-हाटकर्रा में ’मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी’ के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के हितग्राही श्रीमती राजकुमारी दर्रो ने बताया कि पहले जब घरों में शौचालय नहीं बना था तब परिवार के सदस्यों विशेषकर महिलाओं को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता था। उन्हें शौच के लिए दूर जंगल में जाना पड़ता था और जंगली जानवरों के डर के साथ-साथ शर्म भी महसूस होती थी। साथ ही जहरीले जीव-जंतुओं का भी खतरा बना रहता था। इसके अलावा खुले में शौच से गाँव में गंदगी भी फैलती थी, जिससे कई प्रकार की बीमारियों के पनपने का भय बना रहता था। उन्होंने कहा कि जब से स्वस्थ भारत मिशन के तहत उनके घर में शौचालय का निर्माण हुआ है, तबसे इन सभी समस्याओं से उन्हें छुटकारा मिला है। श्रीमती राजकुमारी दर्रो ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर में शौचालय का निर्माण करने व गांव को स्वच्छ बनाने के लिए केन्द्र सरकार के प्रति आभार प्रकट किया।

RELATED ARTICLES

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments