Koytur Times Raipur : छ.ग. राज्य में सन 2011 के जनगणना अनुसार प्रदेश की कुल जनसंख्या 2,55,45,198 है। जिसमें कुल आदिवासियों की जनसंख्या 78,22,902 है। छ.ग. में कुल आदिवासी जनसंख्या का 55 प्रतिशत आदिवासी गोंड़ समाज की है अर्थात आदिवासी गोंड़ समाज की जनसंख्या 42,94,404 है। छ.ग. का प्रत्येक तीसरा मतदाता आदिवासी है। छ.ग. पुर्णतः आदिवासी बाहुल्य राज्य है। विधानसभा चुनाव 2023 में आदिवासी समाज ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसी का परिणाम है कि आज छ.ग. में भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रचंड बहुमत से बनने जा रही है।
एनएनमाननीय श्री नरेंद्र मोदी जी, प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को ईमेल के माध्यम से पत्र लिखकर अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय सचिव आर एन ध्रुव द्वारा समाज की ओर से निवेदन किए हैं की छ.ग. में सबसे बड़ा समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री बनाकर ऐतिहासिक निर्णय लिया जावे। समाज आपका सदैव आभारी रहेगा।