गौरेला पेंड्रा मरवाही : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने मतदान दिवस पर आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 25 कोटा के मतदान केंद्र क्रमांक 18 मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला गौरेला में अपने मतदाधिकार का प्रयोग किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आज लोकतंत्र का उत्सव मना रहे है, मैनें तो वोट डाल दिया, आप भी अपने मताधिकार का अवश्य उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संगवारी मतदान केंद्र क्रमांक 25 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टीकरकला गौरेला और मतदान केंद्र क्रमांक 26 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टीकरकला गौरेला का निरीक्षण कर मतदाता सुवधिाओं और मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं के साथ और मतदाताओं को प्रेरित करने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचवाया।