Koytur Times/Gharghoda Raigarh : छत्तीसगढ़ प्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रहा है की जहां से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित अनेकों पदाधिकारी एवं कार्यकताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि लिंगोवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी के विचार और व्यक्तित्व से प्रभावित होकर पार्टी से जुड़े थे ।
लेकिन कुछ महीनों से शिर्ष नेतृत्व का निष्ठावान कार्यकताओं एवं पदाधिकारी की उपेक्षा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता को देखकर हमलोग आहत है । उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर पार्टी के लिए कभी कोई कार्य नहीं करने वाले की चुनाव के समय सलाह मसौरा लिया जाना चाहिए था, पर निष्ठा पूर्वक पार्टी के लिए कार्य करने वाले लोगों की सलाह तक नहीं लिया जाना जिसकी वजह से पार्टी के कार्यकर्ता बहुत दुखी हैं । पर इसके बावजूद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा उनकी बातों को प्राथमिकता नहीं दिए जाने के कारण कार्यकर्ता लोग गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है।
इस्तीफा देने वालो पदाधिकारियों में छत्तीसगढ़ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह मरकाम एवं जिला अध्यक्ष युवा प्रभाग के प्रबल सिंह जगत और पूर्व ब्लाक-अध्यक्ष युवा प्रभाग लैलूंगा के वर्तमान जिला सचिव बद्रीनाथ मरावी सहित मीडिया प्रभारी संदीप पोर्ते और संभागीय सचिव बिलासपुर संभाग के अजय नेताम सहित और भी दर्जनों कार्यकर्तओं ने पार्टी को अपना त्याग पत्र प्रेषित किया है।
जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई है और इसे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश स्तर पर काफी नुकसान दायक माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि राजेश सिंह मरकाम छत्तीसगढ़ में एक बड़े क्रांतिकारी लीडर के रूप में जाने जाते हैं । जिनके नेतृत्व में रायगढ़ जिले में जल जंगल, जमीन, वन अधिकार कानून हो या फिर जर्जर रोड, पर्यावरण प्रदूषण, बेरोजगारी जैसी विभिन्न जन समस्याओं को लेकर कई आंदोलन किए गए हैं । राजेश सिंह मरकाम एक कुशल संगठक और प्रखर वक्ता भी माने जाते हैं। जो अपने आपको नेता नहीं लोगों का बेटा कहते हैं । और ये बात भी कभी किसी से छुपी हुई नहीं है कि क्षेत्रीय – जनों से सदैव उन्हें एक बेटे की तरह ही प्यार और दुलार मिलता है।