Friday, January 10, 2025
Homeभारतकांग्रेस बीजेपी दोनों ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया, दलित आदिवासियों...

कांग्रेस बीजेपी दोनों ने छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया, दलित आदिवासियों के ऊपर हो रहे है अत्याचार : मायावती 

       बिलासपुर : बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमों मायावती ने कल बिलासपुर जिला में एक चुनावी जनसभा में सम्मिलित होने थी । इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा पर जोरदार प्रहार किया । मायावती ने दोनों ही दलों पर आदिवासी, दलितों की अनदेखी के साथ उन पर अन्याय करने के गंभीर आरोप लगाएं ।

    मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी दमदारी और पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को लंबे समय तक सत्ता में रखने वाले लोग यही दलित, आदिवासी हैं। आजादी के बाद से कांग्रेस ने दलित आदिवासियों को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया इसीलिए बसपा जैसी पार्टी बनी। कांग्रेस भाजपा सहित अन्य विरोधी दलों ने आरक्षण का कोटा अब तक पूरा नहीं किया। महिलाओं के 33 प्रतिशत आरक्षण में भी एसटी एससी वर्ग की महिलाओं के लिए अलग से आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं दिया है । मायावती ने फिर दोहराया कि छत्तीसगढ़ में भी दलित आदिवासियों पर अत्याचार हो रहा है। आदिवासियों को जबरन नक्सली बताकर शोषण किया जा रहा।

    यहाँ दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय की भी हालत ठीक नहीं है। अपर क्लास गरीबों की हालत भी दयनीय बनी हुई है। केंद्र के भाजपा सरकार के नीतियों के कारण किसानों की स्थिति खराब है। गलत नीतियों के कारण देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई दिन ब दिन बढ़ रही है। मायावती ने दावा किया कि देश में गिने चुने धन्नासेठों का केवल विकास हो रहा है । देश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। छग में भी बड़ा भ्रष्टाचार हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home