Koytur Times/baikunthpur : विधानसभा चुनाव 2023 को अब सप्ताह भर ही बचे हैं, सभी दलों ने अपना – अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है । और सभी पार्टी कांग्रेस भाजपा, आम आदमी पार्टी जैसे अनेकों पार्टी ने अपना पूरा ताकत झोंक दिया है ।
आपको बता दे की इस लिस्ट में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दोनों राष्ट्रीय दल को पीछे छोड़ते हुए उनसे आगे निकल कर 4000 रुपए प्रति क्विंटल पर धान खरीदी करने की घोषणा किया है, इस चुनावी घमासान से विधानसभा चुनाव और भी रोचक और दमदार हो गया है। वही दूसरी ओर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अब शहरी वोटरों को अपने साथ लाने के लिए उसे लगातार कामयाबी भी मिल रहा है, जबकि इस बार आम आदमी पार्टी भी बैकुंठपुर विधानसभा के चुनावी घमासान में कमर कस कर मैदान में मुकाबला कर रहा है।
आप सभी को तो पता ही होगा की विधानसभा चुनाव के शुरूआती समय से ही सबसे पहले भाजपा ने अपना उम्मीदवार पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े के नाम की घोषणा कर दिया था । जिसके बाद भाजपाई कार्यकर्ता बैकुंठपुर विधानसभा को एकतरफा मान कर अपनी जीत के दावे करने लगे थे । वही कांग्रेस ने अपने वर्तमान विधायक अंबिका सिंहदेव का नाम फाइनल होने पर भाजपा इस सीट को जीत मानने लग रहे थे । पर भाजपा का घोषणा पत्र आया जिसमें किसानों के लिए धान खरीदी का समर्थन मूल्य 3100 रुपए था, उसके बाद में कांग्रेस का घोषणा पत्र आया जिसमें कर्जा माफ के साथ- साथ धान का समर्थन मूल्य 3200 रुपए है ।
वैसे में अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जारी किया है, जिसमे 4000 प्रति क्विंटल में धान खरीदी करने का घोषणा किया है। किन्तु तीनों के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों व स्वय सहायता समूह के कर्जा माफ की घोषणा ने सभी को हैरान कर रखा है। इसकी काट भाजपा और अन्य राजनीतिक दलों के पास नहीं है, जिसके बाद अब बैकुंठपुर विधानसभा में कांग्रेस,भाजपा और गोंगपा से त्रिकोणीय टक्कर का माहौल बना हुआ है ।
इस महा मुकाबला में भाजपा और कांग्रेस से नाराज चल रहे पटना और बैकुंठपुर क्षेत्र के कुछ पदाधिकारियों ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का हाथ थाम लिया है। गोंगपा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय कमरो ने बैकुंठपुर सीट से तीसरी बार मैदान में है, इस बार उन्होंने रणनीति बनाकर गांव के साथ शहरी वोटरों को भी अपने साथ लाने की कोशिश में जुटे हुए है। भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारी जो गोंगपा मे आकर पुरजोर तरीके से गोंगपा का प्रचार प्रसार में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।