Sunday, April 20, 2025
Homeराजनीतिहमारे प्रत्याशियों को मिल रहा है धमकियां, चुनाव आयोग से की कार्यवाही...

हमारे प्रत्याशियों को मिल रहा है धमकियां, चुनाव आयोग से की कार्यवाही की मांग : अमित जोगी

  Koytur Times/Raipur : छत्तीसगढ़ में चुनावी हलचल के बीच राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी सर चढ़कर बोल रहा है, इस बीच जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने अपने प्रत्याशियों की सुरक्षा की मांग की है, उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत की है। कि उनके प्रत्याशियों को डराया – धमकाया जा रहा है, आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अमित जोगी ने इस तरह का आरोप लगाया है । इससे पहले उन्होंने महासमुंद और सरायपाली के जोगी कांग्रेस के प्रत्याशियों को धमकाने का आरोप लगाया था ।

    अब उन्होंने खल्लारी विधानसभा से जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी को धकाने का आरोप लगाकर चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। अमित जोगी ने ट्वीट कर कहा कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रत्याशियों को लगातार धमकियां मिल रही है नाम वापस लेने के लिए । सत्ताधारी दल के नेता हमारे प्रत्याशियों को डराने और धमकाने में लगे हैं, इसी संदर्भ में हमने फिर से चुनाव आयोग को खल्लारी विधानसभा 41 से हमारे प्रत्याशी रेखाराम बाग को मिल रही धमकियों के विषय में अवगत कराया और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई है । उन्होंने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि ’75 पार’ की बड़ी – बड़ी बातें करने वाले आखिर हमें मिल रहे जनसमर्थन से इतना घबरा क्यों गए हैं? हम फिर चुनाव आयोग से निवेदन करते हैं कि वो छत्तीसगढ़ में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन तत्परता से करे और शिकायतों की जांच और कार्रवाई सुनिश्चित करे ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

विज्ञापन

- Advertisment -

देश

Recent Comments

MarcusTweli on Home
WilliamCen on Home
WileyCruri on Home
Williamincal on Home
JasonGef on Home
Roberthef on Home
RussellPrell on Home
Tommykap on Home
DavidMiz on Home
SonyaKag on Home