सूरजपुर/प्रेमनगर : विधानसभा चुनाव 2023 : छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल जोरो पर है, वही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर के ग्राम पंचायत नवगीत, पीढ़ा, पसला, डूमरिया, सरमा, कल्यानपुर, चंपकनगर, पस्ता में सघन जनसंपर्क के तहत गोंपपा प्रत्याशी के पक्ष वोट देने का आग्रह किया गया ।
इस जनसम्पर्क अभियान में चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष डाॅं.आनंद मोहन त्रिपाठी, गोंगपा प्रत्याशी जयनाथ केराम, गोंगपा के जिला सचिव कुमेश्वर सिंह पोया, युवामोर्चा के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष सुरेश सरूता, गोंडवाना पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शिवनाथ विश्वकर्मा,जिला कार्यकारिणी सदस्य जयसिंह मरकाम जी साथ गोंगपा के ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित थे ।