जालंधर/पंजाब : कल बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब सरकार के खिलाप जबरजस्त प्रदर्शन जालंधर में किया । जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा की टाट पर पढ़ने वाले डॉ. अम्बेडकर जी ने टाट पर बैठने वाले बहुजन समाज को सत्ता प्राप्ति का लक्ष्य दिया, जबकि मनुवादी मानसिकता के तहत आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार बहुजन समाज को टाट पर देखना चाहती है ।
बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब के दलित पिछड़े वर्ग के 15 सवालों को लेकर आज जालंधर में विशाल प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया। इस मौके पर बसपा कार्यकर्ताओं की एक बड़ी भीड़ ने अपने-अपने घरों से लाए गए बोरों और टाट पर बैठकर पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। आप सरकार द्वारा अनुसूचित जाति को दी गई गारंटी फेल हो गई है। हड़ताल और धरना मुक्त पंजाब, नशा मुक्त पंजाब और कर्ज मुक्त पंजाब की गारंटी का ढोल फट गया है। डा. अंबेडकर ने टाट पर बैठे बहुजन समाज को सत्ता प्राप्ति का लक्ष्य दिया था।
इस मौके पर बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब सरकार से 15 सवालों के जवाब मांगे है । जिनमें समाज के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा क्यों नहीं दी गई । आईएएस पीसीएस नीट आईआईटी आदि कोर्स की कोचिंग मुफ्त क्यों नहीं दी गई? समाज के विद्यार्थियों के विदेश जाने का सारा खर्च सरकार ने क्यों नहीं उठाया? महिलाओं को 1000/रुपये प्रति माह क्यों नहीं दिये? सरकार बीमारियों से पीड़ित लोगों का सारा खर्च क्यों नहीं उठाती? सफाई कर्मचारियों को स्थाई क्यों नहीं किया जाता? गरीबों को 5/5 मरले के प्लॉट क्यों नहीं मिले? राज्यसभा में एक भी अनुसूचित जाति का सदस्य क्यों नहीं चुना गया? प्रदेश अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष क्यों नहीं नियुक्त किया गया? आयोग के सदस्यों की संख्या 10 से घटाकर 5 क्यों कर दी गई? सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष क्यों किया गया? लॉ अधिकारियों की भर्ती में एक भी अनुसूचित जाति के वकील का चयन क्यों नहीं किया गया? मजदूरों के काम के घंटे 8 से बढ़ाकर 12 घंटे क्यों किये गये? अनुसूचित जाति को उपमुख्यमंत्री बनाने का वादा क्यों नहीं निभाया? छात्रों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को और मजबूत करने के लिए शिक्षण संस्थानों का 1500 करोड़ से अधिक बकाया क्यों जारी नहीं किया गया? ओबीसी वर्ग के लिए जातीय जनगणना सरकार के एजेंडे में क्यों नहीं है? मंडल आयोग की रिपोर्ट के तहत ओबीसी वर्ग के लिए नौकरियों और शिक्षा में 27% आरक्षण क्यों लागू नहीं किया गया जैसे मुद्दों पर बहुजन समाज पार्टी ने पंजाब सरकार से जवाब मांगा है ।
पंजाब सरकार के खिलाफ बसपा का प्रदर्शन जालंधर में हुआ। टाट पर पढ़ने वाले डॉ. अम्बेडकर जी ने टाट पर बैठने वाले बहुजन समाज को सत्ता प्राप्ति का लक्ष्य दिया, जबकि मनुवादी मानसिकता के तहत आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार बहुजन समाज को टाट पर देखना चाहती है।
आप सरकार द्वारा अनुसूचित जाति… pic.twitter.com/GQzI3c3nzr— Jasvir Singh Garhi (@JasvirSGarhi) November 1, 2023