महावीरा ध्रुव/गरियाबंद : कल अंतिम दिन सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” ने राजिम विधानसभा के प्रत्याशी के साथ सैकड़ो की जनसंख्या में कलेक्ट्रेट जाकर अपना पत्र दाखिल किया । वही देवकरण साहू ने कहा की हमारे क्षेत्र के छत्तीसगढ़िया लोगो को रोटी रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ, पानी आदि समस्यों से जूझ रहे है। यहां के स्थानीय परेशानी और छत्तीसगढ़िया वाद मुल सांस्कृतिक को लेकर चुनावी मैदान में उतरने और छत्तीसगढ़िया जनता के बीच जाकर निस्वार्थ भाव से सेवा करने की बात कही । छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला संयोजक शुभम वर्मा ने बताया की “जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी” बनने की वजह छत्तीसगढ़िया हित, छत्तीसगढ़िया अस्मिता की लड़ाई एक गैर राजनितिक संगठन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना प्रदेश में लगातार 10 वर्षो से काम रहे है।
इस कामो को देकर जनता ने छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना को अवाहन किया और (छ.ग.) क्रांति सेना ने चुनाव चिन्ह छढी छाप जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी बनाकार पूरे विधानसभा सीट में चुनाव लड़ रहे है। पार्टी कई कार्यकर्ता भोजराज नेताम,लेखराम बघेल,मनोज सोरी,शाहिल जगत,महेश मरकाम,हेमंत,गुलाब नेताम,दुर्गेश दीवान,शोनु दीवान,चुम्मन दीवान,रामेश्वर दीवान,सिद्धू दीवान,राकेश मोंगरे,भावेश नेताम आदि लोग शामिल थे ।
हमारा नेता कैसा हो देव साहू भैया जैसा हो.. ❤️????