उत्तर प्रदेश : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सरदार पटेल के चित्र पर श्री शिवपाल सिंह यादव, श्री बलराम यादव, श्री राजेन्द्र चौधरी, श्री नरेश उत्तम पटेल सहित वरिष्ठ समाजवादी नेताओं ने भी पुष्पांजलि अर्पित किया ।
श्री अखिलेश यादव ने सरदार पटेल की राष्ट्र के प्रति सेवाओं का स्मरण करते हुए कहा कि देश को एकजुट करने में लौहपुरुष सरदार पटेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने देशहित में कई बड़े और साहसिक फैसले लिए । उनके बड़े काम को याद करते हुए हम सब उन्हें नमन करते है।
श्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि देश में छोटी – छोटी 1600 रियासते थी और बड़ी करीब 600 रियासते थी। इन रियासतों के विलयन की मांग को लेकर समाजवादी नेता मामा बालेश्वर दयाल ने भूख हड़ताल की थी। सरदार पटेल जी ने तब उन्हें भरोसा दिलाया था और अपनी सूझबूझ और दृढइच्छा शक्ति से देश को एक कर दिया।
इस अवसर पर सर्वश्री अम्बिका चौधरी, राम सागर रावत पूर्व सांसद, रामानंद भारती, ऊषा मौर्या विधायक, रामऔतार सैनी विधायक, अताउर्रहमान विधायक, जावेद आब्दी पूर्व मंत्री, जयशंकर पाण्डेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।